बाहुबली विधायक विजय मिश्रा को नहीं मिली राहत: सुप्रीम कोर्ट ने जमानत देने से किया इंकार
उत्तर प्रदेश के निर्दलीय बाहुबली विधायक विजय मिश्रा को सुप्रीम कोर्ट से राहत नहीं मिल पा रही है.
सुप्रीम कोर्ट ने उत्तर प्रदेश चुनाव के दौरान जमानत देने से मना कर दिया है.
सुनवाई के दौरान सुप्रीम कोर्ट ने कहा कि यह जमानत के लिए उपयुक्त मामला नहीं है,
लेकिन सबूतों की रिकॉर्डिंग होने के बाद याचिका को पुनर्जीवित किया जा सकता है.
आपको बता दें जस्टिस डीवाई चंद्रचूड़ ने कहा कि फिलहाल इस मामले में जमानत नहीं दी जा सकती.
वहीं भदोही की ज्ञानपुर विधानसभा सीट के बाहुबली विधायक विजय मिश्रा लम्बे समय से उत्तर प्रदेश की आगरा सेंट्रल जेल में बंद हैं.
विजय मिश्रा पर कई तरह के आपराधिक मामले दर्ज हैं.
साथ ही आय से ज्यादा संपत्ति के मामले में भी प्रशासन उनके खिलाफ कार्रवाई कर चुका है.
इस आधार पर ही जिला पुलिस के मुकदमे पर संज्ञान लेते हुए ईडी मनी लॉन्ड्रिंग के एंगल से मिश्रा पर शिकंजा कसना शुरू कर दिया है.
मोहम्मद आमिर
Sandhya Halchal News